कानपुर। भाजपा नेता के भाई की मौत मामले में बिठूर थाने की पुलिस ने शनिवार को दो आरोपितों को गिरफ्तार (Arrested) किया है। पीड़ित परिवार का आरोप है कि पुलिस ने इस मामले में मामूली धाराओं में मुकदमा दर्ज किया था, लेकिन भाई की मौत के बाद हत्या का मुकदमा दर्ज करके आननफानन में दो लोगों को पकड़ा है।
बिठूर थाना क्षेत्र के मकसूदाबाद निवासी टिंकू पासवान भाजपा अनुसूचित मोर्चा बिठूर के जिला मंत्री हैं। उन्होंने बताया कि 7 दिसंबर को वह अपने भाई संजू, रवि, अभिषेक समेत परिवार के अन्य लोगों के साथ बिठूर टिकरा गांव के शुक्ला पैलेस में एक शादी समारोह में गए थे। परिवार के सभी लोग शादी समारोह से लौटने के लिए गेस्ट हाउस के बाहर खड़े थे। इस दौरान दूल्हे पक्ष से तातियागंज चौबेपुर निवासी राजू पासवान और विनोद पासवान ने 10 से अधिक लोगों के साथ हमला कर दिया। हमले के दौरान लोहे की रॉड और लाठी-डंडों से इतनी बेरहमी से पीटा कि संजू पासवान, रवि समेत 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। रवि और संजू के सिर पर लोहे की रॉड से हमला करने के चलते दोनों का आईसीयू में उपचार चल रहा था। शनिवार को उपचार के दौरान रवि की मौत हो गई। जबकि संजू की हालत गंभीर बनी हुई है। उनका एक निजी अस्पताल के आईसीयू में उपचार जारी है।
भाजपा नेता के भाई की मौत के बाद जागी पुलिस
मारपीट के गंभीर रूप से घायल रवि की मौत होने के बाद पुलिस ने आननफानन में हत्या का मुकदमा दर्ज करके दो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। रवि की मौत की खबर सुनते ही परिवार और गांव के सैकड़ों लोग एकजुट हो गए। आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर बिठूर थाने पहुंचे। इसके बाद पोस्टमार्टम हाउस में हंगामा करने के साथ ही सड़क जाम करने का प्रयास किया।
पीड़ित परिवार का कहना है कि बिठूर पुलिस ने जानलेवा हमले के बाद भी मामूली धाराओं में मुकदमा दर्ज किया था। जिससे आरोपितों की गिरफ्तारी नही की थी, अब मौत के बाद पुलिस ने आननफानन में हत्या का मुकदमा दर्ज करके दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है।