Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

चंद्रपाल हत्याकांड का खुलासा, दो गिरफ्तार

BARC's fake scientist Qutubuddin arrested.

BARC's fake scientist Qutubuddin arrested.

फर्रुखाबाद। उत्तर प्रदेश में फर्रुखाबाद जिले के मऊ दरवाजा क्षेत्र में पिछले दिनों चंद्रपाल हत्याकांड (Chandrapal murder case) का खुलासा करते हुए पुलिस ने बुधवार को दो हत्यारोपियों को गिरफ्तार (Arrested) किया।

अपर पुलिस अधीक्षक डॉ संजय सिंह ने बताया कि 14/15 अक्टूबर की रात क्षेत्र के ग्राम अदिउली निवासी वृद्ध ग्रामीण चंद्रपाल (60) की ईट से कुचलकर हत्या कर दी गई थी।

पुलिस मामले की जांच कर रही थी कि मुखबिर की सूचना पर प्रभारी निरीक्षक अमोद कुमार सिंह ने एसओजी एवं सर्विलांस के साथ आज सुबह नकखासा मैदान से ग्राम बाबरपुर निवासी महताव खां को धर दबोचा और उसकी निशानदेही पर इसके साथी गौतम को हत्या में प्रयुक्त मोटरसाइकिल व आला कत्ल अन्य सामान के साथ गिरफ्तार किया गया।

उन्होने बताया कि पुलिस इस मामले में फरार सुभाष नट की सरगर्मी से तलाश कर रही है।

Exit mobile version