Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

नशीली दवाओं के कारोबार मामले में दो गिरफ्तार, 96 सौ शीशी दवा बरामद

arrested

क्राइम ब्रांच एवं करेली थाने की संयुक्त पुलिस टीम ने शुक्रवार दोपहर नशीली दवाओं की तस्करी करने के मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है। दोनों के कब्जे से एक पिकअप और 96 सौ शीशी नशीली दवा बरामद किया। दोनों के खिलाफ विधिक कार्रवाई की।

अपर पुलिस अधीक्षक नगर दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि पकड़े गए आरोपितों में करेली थाना क्षेत्र के करेलाबाग जलकल संस्थान निवासी सूरज रविदास एवं अतरसुइया थाना क्षेत्र के मीरापुर निवासी प्रवीन श्रीवास्तव है। दोनों के कब्जे से एक पिकअप के अन्दर साठ पेटी नशीली दवा बरामद की गई है।

एसपी सिटी ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर एसओजी गंगापार प्रभारी मनोज सिंह एवं करेली पुलिस की संयुक्त टीम ने दोनों को गिरफ्तार किया और जांच के लिए औषधि निरीक्षक दिव्य प्रकाश मौर्य को बुलाया। जांच के दोनों के खिलाफ करेली थाने में विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया गया।

Exit mobile version