लखनऊ। इंटौजा थाना क्षेत्र में हुई किशोरी महक की हत्या का खुलासा पुलिस ने बुधवार को कर दिया है। किशोरी की हत्या किसी और ने नहीं बल्कि उसकी बहन के प्रेमी ने अपने साथी के साथ मिलकर की थी।
अपर पुलिस उपायुक्त उत्तरी अभिजित आर शंकर ने बताया कि एक जनवरी को इटौंजा गनेशपुर निवासी मूलचन्द्र ने अज्ञात लोगों पर अपनी बेटी महक की हत्या का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया था। थाना पुलिस मामला दर्ज कर जांच कर रही थी। विवेचना के दौरान तमाम साक्ष्यों के आधार पर हर्षा इंस्टीट्यूट के पास से दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है।
पूछताछ में अभियुक्त ने अपना नाम पवन बताया, जो पंजाबी ढाबा में काम करता था। उसका साथी राजबाबू भी वही पर काम करता था। पवन का महक की बड़ी बहन से तीन व चार साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था। नए साल में वह साथी संग अपनी प्रेमिका से मिलने के लिए गांव आया था, जहां उसकी बहन महक ने देख लिया और घर में शिकायत करने की बात कही थी। इस पर पवन और राजाबाबू ने मिलकर महक की दुपट्टे से गला कसकर हत्या कर दी थी। पुलिस ने हत्या के आरोपितों को गिरफ्तार किया है।