Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

प्रधान हत्या मामले में दो गिरफ्तार

Three thugs were arrested and sent to jail

Three thugs were arrested and sent to jail

औरैया। जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र में ग्राम प्रधान की हत्या के मामले में एक स्थानीय पत्रकार समेत सात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है और इनमे से दो को गिरफ्तार (Arrested)  कर लिया गया है।

पुलिस सूत्रो ने गुरुवार को बताया कि गांव शहबदिया में बुधवार की रात ग्राम प्रधान की धारदार हथियार से हमला करने के बाद गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में मृतक के भाई ने गांव निवासी एक पत्रकार को मुख्य आरोपी बनाते हुए सात लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है वहीं पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है जबकि अन्य पांच लोगों को शक के आधार पर हिरासत में लिया गया है। गांव में बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात है।

उन्होंने बताया कि मृतक प्रधान रमाकांत दोहरे उर्फ रिंकू के भाई संजय कुमार ने दर्ज कराई एफआईआर में कहा कि वह अनुसूचित जाति का है। बुधवार की शाम प्रधान भाई रमाकांत घर वापस आये थे। देर शाम करीब 8:15 बजे उसके भाई के फोन पर अज्ञात व्यक्ति ने फोन किया जिसे भाई ने रिसीव किया और अपनी बाइक लेकर घर से निकल गये।

रमाकांत गांव से लगभग तीन सौ मीटर की दूरी पर जैसे ही तालाब के ऊपर सड़क पर पहुंचे थे, तभी पहले से घात लगाये बैठे राहुल तिवारी उर्फ विनीत (पत्रकार) , पूर्व प्रधान नजुमुद्दीन , विमलेश , विकास व तार बाबू सभी निवासी शहबदिया एवं दो अज्ञात व्यक्तियों ने उन पर धारदार हथियार से हमला बोल दिया और सिर में गोली मार कर हत्या कर दी।

सूत्रों ने बताया कि उसी समय तालाब किनारे टार्च लेकर शौच क्रिया करने गये गांव निवासी रविन्द्र बाबू व गजेन्द्र सिंह ने आवाज सुनकर टार्च की रोशनी से पांचों आरोपियों व दो अज्ञात व्यक्तियो को रमाकांत को जान से मारते हुए देखा। दोनों ने राहुल तिवारी, नजमुद्दीन, विमलेश, विकाश, तार बाबू व दो अज्ञात व्यक्तियों को रमाकांत को मारकर भागते हुए देखा था। पुलिस ने तहरीर के आधार पर हत्या व अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति (नृशंसता निवारण) अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।

पुलिस अधीक्षक चारू निगम ने घटना के खुलासे एवं आरोपियों की गिरफ्तारी (Arrested) के लिए रात में ही सर्विलांस समेत चार टीमों का गठन कर दिया था। गुरुवार को जिलाधिकारी नेहा प्रकाश व एसपी चारू निगम पुलिस फोर्स के साथ शहबदिया गांव पहुंची। जहां पर उन्होंने मृतक प्रधान की पत्नी व परिजनों से मुलाकात कर उन्हें सांत्वना प्रदान की। साथ ही परिजनों को पूर्ण सहायता व दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई का भरोसा दिलाया। वहीं सुरक्षा की दृष्टि से गांव में बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात है।

एसपी ने बताया कि तहरीर के आधार पर पांच नामजद व दो अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। दो आरोपियों विमलेश व तारबाबू को गिरफ्तार किया गया है जिनसे घटना के संबंध में पूछताछ की जा रही है। इसके अलावा शक के आधार पर पांच लोगों को हिरासत में लिया गया है जिनसे भी पूछताछ चल रही है। सभी सीडीआर व काल डिटेल निकलवा कर देखी जा रही है।

Exit mobile version