Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

सर्राफ लूट मामले में दो गिरफ्तार, 10 लाख के जेवरात बरामद

robbery case

robbery case

मेरठ कोतवाली थाना क्षेत्र में सर्राफ को लूटने वाले बदमाश की निशानदेही पर पुलिस ने दस लाख रुपए के आभूषण बरामद कर लिए हैं। इस मामले में लुटेरे के दो साथियों को पुलिस ने मेरठ में मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया था।

ब्रह्मपुरी निवासी सर्राफ प्रमोद वर्मा से छह दिसंबर 2020 को गोला कुआं पर तीन बदमाशों ने लाखों रुपए के आभूषण लूट लिए थे। पुलिस ने हापुड़ निवासी लुटेरे राशिद और उसके साथी इरफान को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया था।

रेस्टोरेन्ट की आड़ में चल रहा था अवैधा शराब का पर्दाफाश, एक गिरफ्तार

सोमवार को प्रेस वार्ता में एसपी सिटी विनीत भटनागर ने बताया कि बदमाशों के साथ लूट की इस घटना में परीक्षितगढ़ निवासी यासीन भी शामिल था। यासीन को एक मामले में बरेली पुलिस ने गिरफ्तार किया था। जिसके बाद से यासीन बरेली की जेल में था।

इस मामले में पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर यासीन को तीन दिन पहले रिमांड पर लिया था। जिसके बाद यासीन की निशानदेही पर सर्राफ प्रमोद वर्मा से लूटे गए लगभग दस लाख रुपए कीमत के सोने के आभूषण बरामद किए। बदमाश से और पूछताछ की जा रही है।

Exit mobile version