Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

सब्जी मसाला कारोबारी की पत्नी की मौत मामले में दो गिरफ्तार, पति फरार

murder

murder

नजीराबाद थानाक्षेत्र के अशोक नगर इलाके में नामी कारोबारी सूर्यांश खरबंदा की पत्नी आंचल की संदिग्ध हालात में मौत के बाद मायकेवाले सड़क पर उतर आए हैं। पोस्टमार्टम हाउस के बाहर मां अपनी बेटी का शव लेकर बीच सड़क पर बैठ गई है और जाम लगा दिया। इस बीच शव को लेकर पुलिस और मृतका के परिवावालों के बीच विवाद भी हुआ।

जानकारी के अनुसार, सब्जी मसाला कारोबारी सूर्यांश खरबंदा की पत्नी आंचल का शव फंदे पर लटकता मिला था। मायके वालों ने ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप लगाया है। वहीं, इस घटना के बाद से पति के साथ ही सास समेत परिवार के अन्य लोग फरार हैं। नजीराबाद थाने की पुलिस और फॉरेंसिक टीम जांच करने में जुटी हुई हैं।

पोस्टमार्टम हाउस के बाहर मृतका की मां बेटी का शव लेकर रोड पर बैठ गई। मां व पीड़ित पिता पवन ग्रोवर का आरोप है कि पुलिस, आरोपियों को बचा रही है। जब तक ससुरावालों की गिरफ्तारी नहीं होती तब तक वह शव का दाह संस्कार नहीं करेंगी। काफी मशक्कत के पुलिस ने परिजनों को समझा-बुझाकर शव को घर के लिए भिजवाया।

डीसीपी दक्षिण रवीना त्यागी का कहना है कि आरोपियों की तलाश में दबिश दी जा रही है। नामदर्ज 8 आरोपियों में से 02 को हिरासत में ले लिया गया है। बाकी आरोपियों को जल्द-जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Exit mobile version