शाहजहांपुर। जिले में कथित रूप से लव जिहाद की शिकार हुई गर्भवती युवती की हत्या (Murder) के मामले पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार (Arrested) किया है।
पुलिस सूत्रों ने सोमवार को बताया कि थाना रोजा के लोदीपुर इलाके में मोहम्मद नावेद सिद्दीकी लखीमपुर की रहने वाली लड़की सीमा गौतम को लव रिलेशनशिप में रखे हुए था। मृतक के परिजनो का आरोप है कि जब वह गर्भवती हो गई तो उस पर धर्म परिवर्तन कर शादी करने का दबाव बनाने लगा। विरोध करने पर मोहम्मद नावेद और फरहत खान ने उसे जहर खिला दिया।
हालत बिगड़ने पर दोनों आरोपी उसे जिला अस्पताल लाए जहां मोहम्मद नबी ने हिंदू लड़की का नाम जोया लिखवाया। इस दौरान उसकी मौत हो गई तो दोनों लोग शव छोड़कर फरार होने लगे। इस दौरान स्थानीय लोगों ने दोनों को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया।
अपर पुलिस अधीक्षक सुधीर जायसवाल ने सोमवार को बताया कि लव जिहाद की शिकार सीमा गौतम की हत्या के मामले में पुलिस ने थाना रोजा में आरोपियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए दो आरोपी मोहम्मद नावेद और फरहाद को गिरफ्तार किया है। इनके पास से मृतक युवती सीमा गौतम का मोबाइल बरामद हुआ है।
पुलिस द्वारा की गई पूछताछ पर नावेद ने बताया कि सीमा गौतम के गर्भवती होने पर उसका अल्ट्रासाउंड कराया था।अल्ट्रासाउंड कराने के बाद उसका गर्भपात कराने के लिए उसे दवाई खिलाई थी ताकि उसका गर्भपात कराया जा सके लेकिन गर्भपात की दवाई खिलाने के बाद उसकी हालत बिगड़ गई जिससे चलते दोनो आरोपी लड़की सीमा गौतम को गंभीर हालत में भर्ती कराया गया था जहां लड़की की मौत हो गई।