Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

4.24 करोड़ रुपये मूल्य के 52 सोने के बिस्कुट समेत दो तस्कर अरेस्ट

Gold Biscuits

Gold Biscuits

कोलकाता। पश्चिम बंगाल से सटी भारत-बांग्लादेश सीमा पर तैनात सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने 4.24 करोड़ रुपये मूल्य के सोने के 52 बिस्कुट (Gold Biscuits) बरामद किए हैं। इसके साथ दो तस्करों को भी पकड़ा गया है।

सोमवार शाम बीएसएफ ने बताया है कि उत्तर 24 परगना जिले के आईसीपी पेट्रापोल, 145वीं वाहिनी के जवानों ने पुख्ता सूचना के आधार पर 52 सोने के बिस्कुटों समेत बस चालक व उसके हेल्पर को पकड़ा। जब्त सोने के बिस्कुटों (Gold Biscuits) का वजन 6,950 ग्राम है और जिसकी अनुमानित कीमत चार करोड़ 23 लाख 64 हजार 882 रुपये है।

दरअसल, ड्यूटी पर तैनात आईसीपी पेट्रापोल के जवानों को पुख्ता खबर मिली की रॉयल मैत्री इंटरनेशनल यात्री बस (रजि. न. TR 01 G 1171) से बांग्लादेश से भारत में सोने की तस्करी होने वाली है। यह यात्री बस अगरतला से ढाका होती हुई कोलकाता आती है। जवानों को खबर मिलने के बाद आज बस जब आईसीपी पेट्रापोल पहुंची तो जवानों ने बस को तलाशी के लिये रूकवाया और बीएसएफ के सुरक्षा चेकिंग प्वाइंट पर लेकर आये।

इसके बाद बीएसएफ के तलाशी दल ने बस की गहन तलाशी ली तो उसके फ्यूल टैंक के पास बने खोखले पाइप में 52 सोने के बिस्कुट (Gold Biscuits) निकले। जवानों ने तुरंत बस चालक और उसके हेल्पर को मौके पर ही दबोच लिया। पकड़े गये तस्करों की पहचान मो. मुस्तफा (चालक) और मातुर रहमान अकंदा (हेल्पर) के रूप में हुई। ये दोनों तस्कर बांग्लादेश के रहने वाले हैं। पकड़े गये तस्करों को जब्त सोने के बिस्कुटों समेत डीआरआई कोलकाता को सौंपा गया है।

बीएसएफ महानिदेशक ने आईसीपी पेट्रापोल दौरे के दौरान जवानों की इस सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उन्हें नगद ईनाम देने की घोषणा की।

Exit mobile version