Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

बैंक के फील्ड आफीसर हत्याकांड का खुलासा, बाल अपचारी सहित दो गिरफ्तार

murder

murder

फिरोजाबाद। एचडीएफसी बैंक के फील्ड ऑफिसर शिवम शर्मा की हत्या (murder case) लूटपाट में विफल होने पर की गई थी। पुलिस टीम ने शुक्रवार को एक बाल अपचारी व एक अभियुक्त को गिरफ्तार (arrested) कर शनिवार को घटना का खुलासा किया है।

अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण डॉ अखिलेश नारायण ने बताया कि 21 फरवरी की रात थाना बसई मोहम्मदपुर क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम गाजीपुर के समीप मोटर साइकिल सवार अज्ञात बदमाशों ने एचडीएफसी बैंक के फील्ड ऑफिसर शिवम शर्मा पुत्र रामनिवास शर्मा निवासी ग्राम फतेहपुर आनन्दीपुर थाना बसई मोहम्मदपुर की गोली मारकर हत्या कर दी थी। इस घटना के खुलासे के लिये एसएसपी आशीष तिवारी ने विभिन्न थानाध्यक्षों व क्राइम ब्रांच टीम का गठन किया था।

उन्होंने बताया कि पुलिस टीमों ने शुक्रवार सांय सोफीपुर दरगाह के पास स्थित वाटर प्लांट के सामने से हत्या में शामिल एक बाल अपचारी व अभियुक्त अरुण पुत्र सरजू निवासी रसूलपर थाना रसूलपुर को हत्या में प्रयुक्त मोटरसाइकिल व तमंचा सहित गिरफ्तार किया है।

एएसपी ग्रामीण ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तगणों ने शिवम शर्मा की अपाचे बाइक व पीठ पर टंगे बैग को लूटने के उद्देश्य से उनका पीछा किया था। लूटपाट में विफल होने पर अभियुक्तों ने उनकी तमंचे से गोली मारकर हत्या कर दी थी। गिरफ्तार अभियुक्तों का आपराधिक इतिहास है। उन्होंने यह भी बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त अच्छे कपड़े व अच्छी बाइक सवारों को निशाना बनाते है तथा लूटपाट में विफल होने पर हत्या की घटनाओं को अंजाम देते है। यह पहले भी इस प्रकार की घटनाओं को अंजाम दे चुके है।

Exit mobile version