Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

बेहोश कर युवती से दुराचार, डॉक्टर समेत दो गिरफ्तार

arrested

लखनऊ। चिनहट थाना क्षेत्र में एक युवती को नशीला पदार्थ पिलाकर दुराचार करने के मामले में पुलिस ने डॉक्टर सहित दो अभियुक्तों को गिरफ्तार (Arrested) किया है।

थाना प्रभारी तेजबहादुर सिंह ने बताया कि देवरिया रोड अलशिफा अस्पताल दवाखाना के पास से दो अभियुक्तों गिरफ्तार किया है। इनकी पहचान पुराना लखनऊ निवासी डॉ. अब्बास और काशीराम आवास लौलाई निवासी अंकित यादव के रुप में हुई है।

उन्होंने बताया कि एक महिला ने दो अगस्त को थाने में तहरीर देते हुए बताया था कि उसकी बेटी को नशीला पदार्थ पिलाकर बेहोश कर दिया गया। इसके बाद उसे इन्दिरा डैम गोमतती नदी पर ले जाकर शारीरिक संबंध बनाया। साथ ही किसी से न बताने के धमकी भी दी।

पीड़ित युवती की मां की ओर से मिली तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर इनकी तलाश की जा रह थी, जिन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है। अभियुक्तों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा जा रहा है।

Exit mobile version