Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

महिला तस्कर माया मैडम समेत दो गिरफ्तार स्मैक व डोडा बरामद

arrested

arrested

उत्तर प्रदेश की शाहजहांपुर पुलिस के लिए सिरदर्दी बनी महिला तस्कर माया मैडम को उसकी सहयोगी के साथ गिरफ्तार कर लिया, उनके कब्जे से लगभग 25 लाख रुपए कीमत की स्मैक व डोडा पाउडर बरामद किया है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के अजीजगंज की रहने वाली महिला तस्कर माया लंबे अरसे से मादक पदार्थों के साथ-साथ जिस्मफरोशी का धंधा कराती थी।

पुलिस अधीक्षक एस आनन्द ने लगातार पुलिस के लिए सिरदर्द बनी मैडम माया के काले कारोबार पर नकेल कसने के लिए कोतवाली पुलिस और महिला थाना प्रभारी परमेश्वरी देवी को लगाया था, जिन्होंने मैडम माया के ठिकाने पर छापेमारी की ।

मुख्तार अंसारी की बढ़ी मुश्किलें, पत्नी आफशां अंसारी का शस्त्र लाइसेंस हुआ निलंबित

मौके से माया और उसकी सहयोगी गोरखपुर के ट्रांसपोर्ट नगर की रहने वाली राधा को गिरफ्तार कर लिया। उनके कब्जे से 215 पुड़िया स्मैक लगभग 63 ग्राम व 4 किलो डोडा पाउडर बरामद किया, जिसकी कीमत अंतरराष्ट्रीय स्तर पर लगभग 25 लाख रुपए आंगी गई है।

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार मैडम माया एवं उसकी सहयोगी राधा से पुलिस पूछताछ कर रही है। वहीं एसपी संजय कुमार का कहना है कि पूछताछ के दौरान जो भी तथ्य निकलकर सामने आएंगे उनके आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

Exit mobile version