लखनऊ। राजधानी की काकोरी और गोमतीनगर पुलिस ने अवैध शराब के कारोबारियों को गिरफ्तार किया है। आरोपितों के कब्जे से भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद हुई है।
थाना प्रभारी गोसाईगंज ने बताया कि गुरूवार देर शाम मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने आरोपिता की गिरफ्तारी के लिए ग्राम जगन्नाथ तालाब के किनारे पहले से ही घेराबन्दी कर ली थी। कुछ ही देर में मौके पर आरोपित महिला पहुंच गई। तालाब किनारे भारी पुलिस बल देखकर महिला भागने का प्रयास करने लगी।
इस पर पुलिस टीम ने महिला को दौड़ाकर दबोच लिया। पूछताछ में आरोपिता ने अपना नाम ग्राम जगन्नाथगंज गोसाईगंज निवासिनी गुड्डी बताया है। आरोपित महिला के कब्जे से प्लास्टिक की पिपिया में 10 लीटर अवैध शराब बरामद हुई है।
जुआ खेलते रंगे हांथ जुआरी गिरफ्तार, कब्जे से नकद व ताश बरामद
वहीं काकोरी पुलिस ने गुरूवार को इलाके से बजीरबाग कै पवल रोड सआदतगंज निवासी मो0 रईस को गिरफ्तार किया है। आरोपित के कब्जे से 5 लीटर अवैध शराब बरामद की है। दोनों ही मामलों में पुलिस आरोपितों के खिलाफ आवश्यक कार्रवार्ई कर रही है।