प्रयागराज। धूमनगंज एवं एसओजी पूर्वी की संयुक्त पुलिस टीम ने मंगलवार दोपहर बाद स्मैक कारोबार में लिप्त एक महिला समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया। टीम ने दोनों के कब्जे से लाखों की स्मैक और बिक्री के 34 हजार रुपये नकद बरामद किया है।
पकड़े आरोपितों में धूमनगंज थाना क्षेत्र के रम्मन का पूरा निवासी सरिता देवी और इसी थाना क्षेत्र के पीपलगांव निवासी राजेश सिंह चौहान है।
यह गिरफ्तारी प्रभारी निरीक्षक तारकेश्वर राय की टीम एवं नगर पूर्वी एसओजी टीम ने मुखबिर की सूचना पर मंगलवार दोपहर को की।
टीम ने दोनों के कब्जे से 13 ग्राम अवैध स्मैक एवं बिक्री के 34 हजार रुपये नकद बरामद की है। दोनों के खिलाफ विधिक कार्रवाई करते हुए न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया।