Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

50 लीटर अवैध शराब के साथ दो गिरफ्तार

Illegal Liquor

Illegal Liquor

उन्नाव। जिले में अवैध शराब (Illegal Liquor) का कारोबार धड़ल्ले से फल-फूल रहा है। लगातार पुलिस और आबकारी टीम अवैध शराब के कारोबार पर शिकंजा कस रही है और दबिश दी जा रही है। प्रवर्तन अभियान के तहत आबकारी विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। उन्नाव के मौरावां थाना क्षेत्रों में मुखबिर की सूचना पर पहुंची आबकारी और पुलिस की टीम ने भारी मात्रा में अवैध कच्ची शराब बरामद की और सैकड़ों किलो लहन और भटिया नष्ट की है। वही मौके से पुलिस ने 2 लोगों को गिरफ्तार भी किया है। वहीं पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है।

उन्नाव के जिला अधिकारी अपूर्वा दुबे और पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ शंकर मीणा के निर्देश पर आबकारी विभाग इस समय प्रवर्तन अभियान चला रहा है। प्रवर्तन अभियान के तहत अवैध रूप से बनाई जा रही कच्ची शराब पर शिकंजा कसा जा रहा है उन्नाव में मौरावां थाना क्षेत्र इलाके में भारी मात्रा में अवैध शराब बनाने का कारोबार चलता है।

जिला आबकारी अधिकारी करुणेन्द्र सिंह के पर्यवेक्षण मे आबकारी निरीक्षक राजेश प्रताप सिंह क्षेत्र-4 पुरवा मय हमराह, व थाना मौरावां पुलिस स्टाफ के साथ संदिग्ध ग्राम असरेंदा व दिगपाल गंज थाना मौरावां में एक बारगी दबिश देते हुए एक अभियुक्ता को 50 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया गया।साथ ही 500 किलो महुआ लहन व 2 भट्ठियों को मौके पर नष्ट किया गया।

एक महिला भी शराब बनाते हुए अरेस्ट

वही अवैध शराब बनाते हुए एक महिला को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार की गई महिला मिथिलेश कुमारी पत्नी वृंदा प्रसाद निवासी धर्मपाल गंज थाना मोरवा की निवासी है।मौरावां पुलिस ने आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर जेल भेज दिया।

Exit mobile version