Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

पच्चीस लाख की ब्राउन शुगर के साथ दो गिरफ्तार

arrested

arrested

बलिया। जनपद पुलिस ने 25 लाख की ब्राउन शुगर के साथ दो युवकों को गिरफ्तार (Arrested) किया है। बांसडीह रोड थाना व एसओजी की संयुक्त टीम ने दोनों के पास से अवैध असलहे भी बरामद किए हैं।

पुलिस अधीक्षक राजकरन नैय्यर ने बुधवार को अपने कार्यालय में प्रेसवार्ता में बताया कि, मंगलवार को थानाध्यक्ष बांसडीह रोड राजकपूर सिंह अपनी टीम के साथ शंकरपुर तिराहे पर वाहन चेकिंग कर रहे थे। उसी दौरान एसओजी टीम के एसआई अजय यादव भी अपनी टीम के साथ पहुंचे। पुलिस की यह संयुक्त टीम वाहन चेकिंग कर थी। तभी जिला मुख्यालय की तरफ से एक मोटरसाइकिल तेज गति से आती दिखायी पड़ी। जिसे संदेह के आधार पर रोकने का प्रयास किया गया तो मोटरसाइकिल पर सवार दो लोग दोबारा बलिया की तरफ भागने का प्रयास करने लगे। जिन्हें पुलिस टीम ने घेरकर पकड़ लिया।

पुलिस की पूछताछ में मोटरसाइकिल चला रहे शख्स ने अपना नाम बलिया निवासी पवन उपाध्याय, जिसके पास से सफेद प्लास्टिक की पन्नी में भूरे रंग का पदार्थ प्राप्त हुआ। जिसके बारे में उसने बताया कि इसमें ब्राउन शुगर है। उसके पास से 315 बोर का एक तमंचा व एक जिन्दा कारतूस बरामद हुआ। वहीं, दूसरे ने अपना नाम आकाश उपाध्याय बताया, जिसके पास से सफेद रंग की पन्नी में ब्राउन शुगर मिला।

एसपी ने बताया कि बरामद ब्राउन शुगर की कीमत लगभग 25 लाख रुपये है, जबकि पकड़ में आए पवन उपाध्याय का आपराधिक इतिहास भी है।

Exit mobile version