Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

फर्जी आधार कार्डो के साथ दो गिरफ्तार

BARC's fake scientist Qutubuddin arrested.

BARC's fake scientist Qutubuddin arrested.

देवबंद। फर्जी आधार कार्डो के जरिये नगर निकाय चुनाव में फर्जी मतदान करने का प्रयास करने वाले अंतरजनपदीय गिरोह के दो शातिर सदस्यों को देवबंद पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार (Arrested) कर लिया जबकि दो अन्य भागने में सफल रहे।

पुलिस अधीक्षक-देहात सागर जैन ने पत्रकारों को बताया कि सूचना मिली थी कि देवबंद डाकखाने के पास कुछ लोग फर्जी मतदान कराने के लिये फर्जी आधार कार्ड तैयार कर रहे हैं। पुलिस ने एक टीम का गठन कर देवबंद डाकखाने के पास इंडिया फार्म सेंटर की दुकान पर छापामारी करते हुए गैंग के दो सदस्यों शाहजमान निवासी कस्बा देवबंद एवं सुभान निवासी मटकोटा देवबंद को गिरफ्तार (Arrested) कर लिया है।

इस गैंग के दो सदस्य आसिफ और भूरा पुलिस की आंखों मे धूल झोंककर भागने में सफल रहे। पुलिस टीम को मौके से 50 फर्जी आधार कार्ड, अनगिनत पासपोर्ट साइज फोटो, दो प्रिन्टर, एक लैपटॉप, मॉनीटर स्क्रीन, सीपीयू, की- बोर्ड, माउस सहित नकद 1820 रूपए एवं खाली शीटें बरामद हुई है।

पूछताछ में बदमाशों ने बताया कि फर्जी आधार कार्ड बनाने का उनका मकसद चार मई को होने वाले नगर निकाय के चुनाव के दौरान फर्जी आधार कार्ड दिखाकर फर्जी वोट डलवाना था। पुलिस ने आरोपियों को जेल भेज दिया है।

Exit mobile version