Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

अवैध शस्त्र-कारतूस व कार के साथ दो गिरफ्तार

arrested

arrested

प्रतापगढ़। जनपद में अपराध और अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए चलाए जा रहे हैं मिशन के तहत कोतवाली मांधाता थानाध्यक्ष पुष्पराज सिंह व एसएसआई भृगु नाथ मिश्र के कुशल नेतृत्व में उप निरीक्षक बीएल पाल व हमराह साथियों के साथ दो अभियुक्तों को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार (Arrested) किया है।

पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि दो युवक क्रेटा कार से गुजरने वाले है। इस सूचना के मिलते ही मांधाता कोतवाली पुलिस हरकत में आ गई और वैशपुर पुल के पास से मोहम्मद गुफरान पुत्र इसरार अली निवासी धरमपुर को कार समेत पकड़ लिया गया। तलाशी में अभियुक्त के पास से एक देसी पिस्टल व दो मैग्जीन, छह जिंदा कारतूस बरामद हुआ। वहीं दूसरे साथी अबरार पुत्र इसरार धरमपुर हाल पता मेयौराबाद थाना कैंट जनपद प्रयागराज को एक तमंचा 315 बोर व दो जिंदा कारतूस मिले।

थानाध्यक्ष पुष्पराज सिंह ने गुरुवार को बताया कि पूछताछ में दोनों अभियुक्तों ने जानकारी मिली है कि वह किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में निकले थे। दोनों अभियुक्तों के खिलाफ 3/25 आर्म्स एक्ट में अभियोग पंजीकृत कर चार पहिया वाहन को धारा 207 एमवी एक्ट में सीज कर जेल भेज दिया गया।

Exit mobile version