लखनऊ। यूपी एसटीएफ ने अन्तर्राज्यीय स्तर पर अवैध शराब की तस्करी करने वाले गिरोह के दो सदस्यों को कानपुर देहात से गिरफ्तार कर उनके पास से 310 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की है। बरामद शराब की कीमत लगभग 22 लाख आंकी गयी है। ये शराब डीसीएम ट्रक में लादकर ले जायी जा रही थी।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों में अकबर निवासी संजय कालोनी, फरीदाबाद, हरियाणा और रवि कुमार निवासी हरिनगर, डुमा गुडग़ांव, हरियाणा हैं। इनकी गिरफ्तारी कानपुर देहात के अकबरपुर थाना क्षेत्र स्थित बारा टोल प्लाजा के पास राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 2 से की गयी।
दरअसल, एसटीएफ की टीम को सूचना मिली कि कानपुर देहात के अकबरपुर थाना क्षेत्र में हाईवे से अंबाला पंजाब राज्य से ट्रक में लदी हुई अवैध अंग्रेजी शराब बिहार ले जायी जा रही है। पुलिस टीम ने घेराबंदी कर ट्रक को ओवरटेक कर रोककर चालक व केबिन में बैठे एक व्यक्ति सहित दोनों को उतारकर पूछताछ की गयी तो उनके द्वारा ट्रक में अवैध अंग्रेजी शराब लदी हुई बताया गया, जिसे धान की भूसी की बोरियों के बीच छिपाया गया है।
10 हजार का इनामी जालसाज गिरफ्तार, दो वर्षों से था फरार
इस शराब को हमें रेवाड़ी हरियाणा निवासी सोनू ने दिया है। इस शराब को हम लोगों को अंबाला (पंजाब) से लेकर यूपी बिहार के बार्डर जनपद चन्दौली में सोनू के बताने पर किसी को देना था। गिरफ्तार अभियुक्तों के विरूद्ध केस दर्ज कर जेल भेज दिया गया।