मथुरा। मांट पुलिस ने रविवार इंडियन ऑयल (Indian Oil) लिखे आयशर कैंटर से ढाई लाख कीमत की हरियाणा मार्का 91 पेटी अंग्रेजी शराब (liquor) बरामद की है। पुलिस ने दो तस्करों को गिरफ्तार (Arrested) कर उनके खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई की है।
एसपी देहात ने रविवार शाम बताया कि थाना मांट प्रभारी निरीक्षक राकेश कुमार सिंह एवं टोल चौकी प्रभारी चंद्रशेखर सिंह ने मुखबिर की सूचना पर नोयडा की तरफ से आ रहे एक आयशर कैंटर को जाबरा गांव यमुना एक्सप्रेस-वे पर माइल स्टोन 104 से पकड़ा जिसमें इंडियन ऑयल लिखे हुए डीजल के टैंक में हरियाणा मार्का अंग्रेजी शराब की 91 पेटी मिली हैं, जिसकी कीमत ढाई लाख आंकी गई है।
बरामद की गयी शराब की अनुमानित कीमत करीब ढाई लाख रुपये है। पुलिस ने पकड़े मोनू पुत्र रमेश निवासी गांव बहलोद थाना सदर जनपद रोहतक एवं सुनील पुत्र सत्यवीर सिंह निवासी गांव मोहाना जनपद रोहतक हरियाणा के खिलाफ कार्रवाई आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई की है।