Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

दो तस्कर गिरफ्तार, 30 लाख की अफीम बरामद

Hashish

बरेली। उत्तर प्रदेश के बरेली में एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (एएनटीएफ) और अलीगंज थाना पुलिस ने अंतर्राज्यीय गैंग के दो तस्करों को गिरफ्तार कर उनके पास से 1.550 ग्राम अफीम (Opium) बरामद की है। अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में बरामद अफीम की कीमत 30 लाख रुपये बताई है।

अलीगंज थाना प्रभारी अजय कुमार शुक्ला ने बताया कि एएनटीएफ यूनिट बरेली की टीम को अंतर्राज्यीय गैंग के तस्करों के बारे में लगातार इनपुट मिल रहा था। इनपुट पर सिरौली के पिपरिया उपराला निवासी अंकित उर्फ भोले और आकाश उर्फ लालू को 10:20 बजे अलीगंज गैनी रोड स्थित उपाध्याय ढाबा के पास से गिरफ्तार किया। उनके कब्जे से 1.550 ग्राम अफीम (Opium) बरामद हुई।

तस्करों को थाना अलीगंज ले जाया गया। पूछताछ में तस्करों ने बताया कि वह झारखंड से सस्ती अफीम (Opium) लाते है। बरेली में आकर इस अफीम को ग्राहको को अच्छे दाम पर बेच देते है और मोटा मुनाफा कमाते है। मुनाफे का पैसा दोनों आपस में बांट लेते है।

तस्करों के खिलाफ अलीगंज थाने में मुकदमा दर्ज किया गया। उन्हें कोर्ट में पेश किया गया। यहां से जेल भेज दिया गया। गिरफ्तार करने वाली टीम में एएनटीएफ के एसआई विकास यादव, हेड कांस्टेबल दिनेश कुमार, कांस्टेबल अंकित यादव, कुश कुमार, सौरभ कुमार, रविंद्र, सर्विलांस प्रभारी राजेश मिश्र, अलीगंज थाना प्रभारी अजय कुमार शुक्ला, एसआई हेमंत कुमार, कांस्टेबल आशीष कुमार शामिल रहे।

Exit mobile version