Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

एक करोड़ की स्मैक बरामद, दो तस्कर गिरफ्तार

Arrested

arrested

सहारनपुर। उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) मेरठ की टीम ने दो तस्करों मेहताब और शाहनवाज से एक किलो 700 ग्राम स्मैक (Smack) बरामद की है। जिसकी अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत एक करोड़ आंकी गयी है।

चिलकाना थानाध्यक्ष सत्येंद्र कुमार राय ने शनिवार को बताया कि एसटीएफ टीम ने चिलकाना थाना क्षेत्र में मेहताब और शाहनवाज को घेराबंदी कर उन्हें दबोच (Arrested) लिया। पुलिस ने बताया कि मेहताब सहारनपुर में स्मैक बेचने का धंधा करता हैं। उसने पूछताछ में पुलिस को बताया कि वह स्मैक बरेली के बबलू से मंगवाता हैं।

पुलिस के मुताबिक बबलू का नाम पहले भी स्मैक की तस्करी में सामने आया था। उन्होंने बताया कि मेहताब बरेली से स्मैक लाने का काम करता था और हर बार में उसे स्मैक लाने के एवज मं दस हजार रुपए मिलते थे। मेहताब ने पुलिस को बताया कि वह बरेली के भौजीपुरा से 30 नवंबर को स्मैक लाया था।

Exit mobile version