Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

दो करोड़ के सोने के बिस्कुट के साथ सीमा पर दो तस्कर गिरफ्तार

Arrested

Arrested

कोलकाता। उत्तर 24 परगना जिले से सटी भारत-बांग्लादेश सीमा पर बीएसएफ ने करीब दो करोड़ के 28 सोने के बिस्कुट के साथ दो तस्करों को धर दबोचा (Arrested)  है।

बुधवार को बीएसएफ की ओर से जारी बयान में बताया गया है कि सीमा चौकी टिल्ला के पास बीएसएफ जवानों ने तस्करी की सूचना मिलने के बाद घेराबंदी की थी। जैसे ही दो तस्कर वहां पहुंचे उन्हें घेरकर धर दबोचा (Arrested) गया।

उनकी तलाशी लेने पर सोने के 28 बिस्कुट बरामद किए गए। इसका वजन 3.264 किलो और कीमत एक करोड़ 98 लाख 78 हजार 552 रुपये है। तस्करों की पहचान अमजद मंडल और हजगोर मंडल के तौर पर हुई है। दोनों ही उत्तर 24 परगना के रहने वाले हैं।

इन्होंने पूछताछ में बताया है कि बांग्लादेश से सोने को लेकर आए थे और बनगांव में राजू को सौंपा जाना था। सोने को आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए कस्टम विभाग बनगांव को सौंप दिया गया है जबकि तस्करों को पुलिस के हवाले कर दिया गया है।

Exit mobile version