लखनऊ। माल इलाके में अज्ञात वाहन की चपेट में आकर बाइक सवार दो युवकों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस मृतकों की शिनाख्त नहीं कर सकी है। हालांकि पुलिस को मौके से मोबाइल फोन बरामद हुए हैं, जिनमें स्क्रीन लॉक लगा हुआ है। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
थाना प्रभारी माल ने बताया कि शुक्रवार शाम करीब 7 बजे मुसरिहनखेड़ गांव के पास बाइक सवार दो युवक दुबग्गा की ओर जा रहे थे। इसी दौरान अज्ञात वाहन की चपेट में आकर दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा देख मौके पर स्थानीय लोगों और राहगीरों का जमावड़ा लगने लगा।
संदिग्ध हालात में युवक का शव बरामद, जांच में जुटी पुलिस
यह देख दोषी चालक गाड़ी समेत मौके से भाग निकला। तमाशबीन बने लोगों की सूचना पर मौके पर स्थानीय पुलिस पहुंच गई, लेकिन तब घायल की सांसें थम चुकी थीं। पुलिस को मृतकों के कब्जे से ऐसे कोई कागजात नहीं मिले हैं, जिससे उनकी शिनाख्त की जा सके। घटना स्थल से पुलिस को दो मोबाइल फोन मिले हैं।
दोनों ही फोनों में स्क्रीन लॉक लगा हुआ है। पुलिस ने शवों के कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस का कहना है कि परिजनों का मोबाइल फोन पर कॉल आने पर मृतकों की शिनाख्त की जा सकेगी।