संभल। उत्तर प्रदेश में संभल जिले के बनिया ठेर क्षेत्र में रोडवेज बस के टक्कर (Collision) से बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई जबकि दो अन्य घायल हो गए।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि कस्बा नरौली निवासी साजे आलम (23) रविवार दोपहर अपनी बहन सवाना और उसकी दो बेटियों के साथ जिला मुरादाबाद के थाना बिलारी के अंतर्गत के ग्राम नगला से बाइक से अपने घर नरौली वापस लौट रहा था।
रास्ते में अलीगढ़ मुरादाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग पर थाना बनिया ठेर के अंतर्गत ग्राम कैली के पास सामने से आ रही एक रोड़वेज बस ने बाइक मे टक्कर (Collision) मार दी, जिससे साजे आलम व उसकी दो वर्षीय भांजी जुमैरा की मौके पर ही मौत हो गई जबकि सवाना व उसकी एक माह की बेटी गंभीर घायल हो गई।
सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, चंदौसी पहुंचाया, जहां से दोनों को हालत गंभीर होने पर मुरादाबाद रेफर कर दिया गया।