Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

कार की टक्कर से बाइक सवार दो युवकों की मौत

Bolero

road accident

महोबा। जिले के खन्ना क्षेत्र में गुरुवार को एक तेज रफ्तार कार और मोटर साइकिल की टक्कर (Collision) में बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई।

अपर पुलिस अधीक्षक आरके गौतम ने बताया कि हमीरपुर जिले के करहिया गांव से राम सजीवन के पुत्र कल्याण की बारात खन्ना क्षेत्र में अकबई ग्राम जा रही थी। जिसमे शामिल होने के लिए बरभोली निवासी ओम प्रकाश कुशवाहा (42) अपने चचेरे भाई राजेश (38) के साथ अपनी मोटर साइकिल में जा रहे थे कि अटघार के निकट एक तेज रफ्तार कार ने उन्हें पीछे से टक्कर (Collision) मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक सवार दोनो युवक हवा में उछल कर काफी दूर गिरे और बुरी तरह से घायल हो गए।

उन्होने बताया कि ग्रामीणों ने घायल दोनों युवकों को इलाज के लिए महोबा जिला अस्पताल पहुंचाया लेकिन उनकी रास्ते मे ही मौत हो गई। अस्पताल में चिकित्सकों ने देखते ही उन्हें मृत घोषित कर दिया। उधर घटना के बाद कार को उसका चालक भगा कर ले गया।

Exit mobile version