मीरजापुर। जिले के अलग-अलग स्थानों पर हुए सड़क हादसों (Road Accident) में दो बाइक सवार युवकों की मौत हो गई। वहीं एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल का वाराणसी के ट्रामा सेंटर में उपचार चल रहा है। वहीं मौत की खबर मिलते ही दोनों परिवार में कोहराम मचने के साथ गांव में सन्नाटा पसर गया।
लालगंज क्षेत्र के खजुरी गांव निवासी अर्जुन (24) पुत्र माधव सिंह अपने साथी पृथ्वीराज (22) को बाइक पर बैठाकर किसी काम के सिलसिले में दुबार कला गया था। बुधवार की रात दोनों एक ही बाइक से वापस घर आ रहे थे। कठवार गांव पहुंचे थे कि कोहरे के चलते सामने खड़ी ट्रक नहीं दिखाई दी और बाइक ट्रक में जाकर भिड़ गई। हादसे में दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।
ग्रामीणों की मदद से घायलों को सीएचसी भेजवाया गया, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद हालत नाजुक देख मंडलीय अस्पताल रेफर कर दिया। यहां पहुंचने पर चिकित्सक ने ट्रामा सेंटर वाराणसी के लिए रेफर कर दिया, जहां गुरूवार की भोर अर्जुन सिंह की मौत हो गई। घायल पृथ्वीराज का उपचार चल रहा है। थाना प्रभारी ज्ञानू प्रिया सिंह ने बताया कि रात में बाइक सवार दोनों युवक खड़े ट्रक में पीछे से घुस गए। इसमें अर्जुन सिंह की मौत हो गई।
कानपुर जिले स्थित थाना अमराजपुर के प्रेमनगर सिकंदरा गांव निवासी वर्षीय सोनू उर्फ कुट्टु (40) गुरुवार की शाम हलिया बाजार की ओर बाइक से जा रहा था। हलिया-लालगंज मार्ग पर पावर हाउस के समीप तेजगति से आ रही पिकअप ने बाइक में टक्कर मार दी। इससे बाइक सवार की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
मौके पर पहुंचे एसएसआई सुभाषचंद्र यादव ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक हलिया क्षेत्र के बिमौरी गांव स्थित ससुराल में पत्नी के साथ रहकर क्षेत्र में फेरी कर विसातबाना का सामान बेचकर परिवार का जीविकोपार्जन करता था। हादसे के बाद चालक पकअप लेकर फरार हो गया।