Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

सचिन वाजे के हार्ट में दो ब्लॉकेज, कोर्ट ने कहा मेडिकल रिपोर्ट दिखाइए

sachin waje

sachin waje

NIA कोर्ट ने मुंबई पुलिस के पूर्व अफसर सचिन वाजे की मेडिकल रिपोर्ट मांगी है। सचिन वाजे के वकील ने कोर्ट में आवेदन दिया था कि उन्हें सीने में दर्द और हार्ट ब्लॉकेज की समस्या रहती है।

इसके बाद NIA कोर्ट ने वाजे की मेडिकल रिपोर्ट मांगी है। सचिन वाजे एंटीलिया केस और मनसुख हिरेन मर्डर केस का मुख्य आरोपी है। NIA ने 13 मार्च को उसे गिरफ्तार किया था। शनिवार को ही उसकी कस्टडी खत्म हो रही है।

राकेश टिकैत के काफिले पर हुए हमले के आरोप में छात्र नेता समेत चार लोग हिरासत में

सचिन वाजे के वकील रौनक नाईक ने अदालत को एक एप्लीकेशन लिखी है। इसमें उन्होंने कहा है कि सचिन वाजे को सीने में दर्द के साथ-साथ हार्ट में 90% के दो ब्लॉकेज भी हैं। इसलिए वाजे को उनके कार्डियोलॉजिस्ट से मिलवाया जाए, ताकि उनका मेडिकल ट्रीटमेंट कोर्स शुरू हो सके। इसके बाद कोर्ट ने वाजे की मेडिकल रिपोर्ट मांगी है। इन रिपोर्ट्स को तब देखा जाएगा, जब वाजे को आज NIA कोर्ट में पेश किया जाएगा।

NIA ने सचिन वाजे के खिलाफ अनलॉफुल एक्टिविटीज (प्रीवेन्शन) एक्ट यानी UAPA की कई धाराएं भी लगाई हैं। इससे अब NIA को वाजे की 30 दिन की कस्टडी मांगने का अधिकार मिल जाता है, जबकि IPC की धाराओं में एक बार में सिर्फ 14 दिन के लिए ही कस्टडी मिलती है।

UP: 11 अप्रैल तक कक्षा 12 तक के सभी स्कूल बंद, 5 अप्रैल से होगी ऑनलाइन पढ़ाई

इसके अलावा UAPA के तहत जांच एजेंसी 180 दिन में चार्जशीट दाखिल कर सकती है, लेकिन IPC में ये टाइम लिमिट 90 दिन की ही है।

Exit mobile version