लखनऊ। ठाकुरगंज पुलिस ने सट्टेबाजों को रंगे हांथो गिरफ्तार किया है। आरोपितों के कब्जे से सैकड़ों रुपये नगद और सट्टे की पर्चियां बरामद हुई हैं।
थाना प्रभारी ठाकुरगंज ने बताया कि शुक्रवार को मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने आरोपितों की गिर तारी के लिए सरायमाली खां धोबियाना नाले पास छापेमारी की कार्रवाई की थी। पुलिस की कार्रवाई देख आरोपित भागने का प्रयास करने लगे। इस पर पुलिस टीम ने आरोपितों को दौड़ाकर दबोच लिया।
मादक तस्कर को पुलिस ने दबोचा, भारी मात्रा में डायजापाम पाउडर बरामद
पूछताछ में आरोपितों ने अपना नाम स्थानीय निवासी राजकुमार गौतम और सुनील कुमार गौतम बताया है। आरोपितों के कब्जे से सैकड़ों रुपये नगद और सट्टे की पर्चियां बरामद हुई हैं।
पुलिस का दावा है कि आरोपित सट्टे में पैसा लगाते और लगवाते हैं। अन्य जानकारियां हांसिल कर पुलिस ने आरोपितों को जेल रवाना किया है।