Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

विद्युत कार्य कर रहे दो भाईयों को लगा करंट, एक की मौत

Electrocution

Two people died due to electrocution from high tension wire

हमीरपुर। कुरारा थाना क्षेत्र के खिरवा गांव में बुधवार को निजी नलकूप में विद्युत कार्य कर रहे दो भाइयों को करेंट लगा। जिसमे एक कि इलाज के दौरान दर्दनाक मौत हो गयी।

क्षेत्र के खिरवा गांव निवासी भोला व सुंदर पुत्र गण नरायन यादव गांव स्थित निजी नलकूप में ट्रांसफार्मर खराब होने पर विद्युत विभाग द्वारा कर्मचारी भेज कर ठीक कराया गया जब कर्मचारी वापस चले गए। तो दोनों भाई विद्युत का काम करने लगे बल्ब लगाते समय भोला करेन्ट के चपेट में आ गया।

तब उसे बचाने के लिए बड़ा भाई कोशिश करने लगा वह भी घायल हो गया। दोनो को परिजन इलाज के लिए सी एस सी लेकर आये। वहाँ से प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रिफर किया गया है। जहाँ भोला की दर्दनाक मौत हो गयी।

पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्मार्टम को भेज दिया है। वही इस घटना से गांव में शोक का माहौल व्याप्त है। मृतक शादी शुदा है। तथा दो बच्चे है। खेती किसानी करके अपने परिवार का भरण पोषण करता था।

Exit mobile version