उत्तर प्रदेश में संभल जिले के गुन्नौर क्षेत्र में आज जर्जर दीवार के भराकर ढह जाने से उसके मलबे में दो सगे भाई दब गये जिसमें एक की मृत्यु हो गई।
पुलिस सूत्रों के अनुसार गुन्नौर इलाके में डूंडाबाग निवासी दो सगे भाई सहदेव और माधव मंगलवार को घर के पड़ोस में ही स्थित एक मकान के सामने से गुजर रहे थे। उसी समय मकान की दीवार भरभरा कर गिर गई।
हादसे में दोनो भाई मलबे में दब गये। चीख पुकार सुनकर परिजनों व ग्रामीण दोनों को बचाने के लिए मलवा हटाकर कर उन्हें बाहर निकाला लेकिन तब तक सहदेव की मौत हो चुकी थी। घायल माधव को उपचार के लिए अलीगढ़ भेजा गया है।
उन्होंने बताया कि पीड़ित परिजनों को जिला प्रशासन की ओर से अर्थिक मदद देने के लिए संबंधित अधिकारी को निर्देश दिये है।