Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

खेतों में पशुओं को चराने गए दो बच्चों की तालाब में डूबने से मौत

Drowned

Drowned

बरेली में पशुओं को खेतों में चराने गये दो बच्चों की यहां नेहरू नगर में तालाब में डूबने से मौत हो गई। पुलिस ने शनिवार को इस बारे में जानकारी दी।

ग्रामीण पुलिस अधीक्षक राज कुमार अग्रवाल ने बताया कि कस्बा शाही स्थित मोहल्ला ठाकुरद्वारा के रहने वाले सुशील (10), दीक्षा (8) और आरती शुक्रवार दोपहर पशुओं को तालाब से बाहर निकालने के लिए गहरे पानी में उतर गए।

निर्माणाधीन कुएं के मलबे में दबकर दो मजदूरों की मौत, दो घायल

उन्होंने बताया कि हालांकि आरती तालाब से बाहर निकलने में कामयाब रही, लेकिन सुशील और दीक्षा डूब गए।

उन्होंने बताया कि आसपास मौजूद लोगों ने सुशील और दीक्षा को तालाब से बाहर निकाला, जिसके बाद दोनों बच्चों को अस्पताल ले जा गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

Exit mobile version