गोण्डा। उत्तर प्रदेश में गोण्डा जिले के कर्नलगंज कोतवाली इलाके में गैरपरम्परागत रास्ते से मोहर्रम का जुलूस निकलवाने का आश्वासन देने के आरोपी दो दारोगाओं को बुधवार को तत्काल प्रभाव से निलम्बित (Suspended) कर विभागीय जांच के आदेश दिये गये है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि कर्नलगंज कोतवाली इलाके के गोरवाखुर्द गांव में ताजियादारानों को बिना उच्चाधिकारियों को कोई सूचना दिये गैरपरम्परागत रास्ते से जुलूस निकाल लेने का आश्वासन देने वाले दारोगा शादाब आलम और परशुराम सिंह को पुलिस अधीक्षक अंकित मित्तल ने तत्काल प्रभाव से निलम्बित (Suspended) कर जांच के आदेश दिये है।
उन्होंने बताया कि आरोपी उपनिरीक्षकों की लापरवाही के कारण मोहर्रम के जुलूस के दौरान उत्पन्न हुई भ्रम की स्थिति से पुलिस प्रशासन को सही रास्ते से जुलूस निकलवाने के लिये दूसरे समुदाय के लोगों द्वारा कड़े विरोध के बाद असहज हुई स्थिति को नियंत्रण करने में काफी मशक्कत करनी पड़ी थी।