उत्तर प्रदेश की कौशांबी जिला पुलिस ने साढ़े सात लाख की साइबर ठगी के मामले में पुलिस ने दो ठगों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 6.16 लाख रुपए बरामद कर घटना का पर्दाफाश कर लिया।
पुलिस अधीक्षक राधेश्याम ने यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया की बलिया निवासी शुभ नारायण राम पीसीएम के रिटायर्ड कर्मचारी हैं और उनके खाते में 14 लाख से अधिक की धनराशिथी की जानकारी उनके साथ कार्यरत संविदा कर्मी आरोपी सर्वेश कुमार मौर्य व दीपक कुमार निवासी रायबरेली को हो गई थी।
दोनो आरोपियों ने रिटायर्ड कर्मचारी के बैंक खाते में लिंक मोबाइल नंबर को बंद करा कर दूसरा उसी नंबर का सिम फर्जी तरीके से प्राप्त कर सिम कार्ड का क्लोन बनाकर कंपनी पोन पे, यूपीआई पेटीएम व अन्य कंपनियों के माध्यम से अपने विभिन्न बैंक खातों में 759000 रुपए अंतरित कर लिया।
उन्होंने बताया कि खाते से रुपए निकल जाने की जानकारी होने पर पीड़ित शुभ नारायण राम ने 14 जुलाई को इसकी शिकाश्त की थी। इस मामले में पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर घटना के खुलासे के लिए साइबर सेल को निर्देशित किया था। जांच में सर्वेश कुमार मौर्य एवं दीपक कुमार का नाम प्रकाश में आया था । पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर कर उनके कब्जे से 450000 नकद बरामद कर आज जेल भेज दिया ।