रायबरेली। जिले में रविवार को आशा बहू समेत दो लोग कोरोना (Corona) पॉजिटिव पाए गए। दोनों संक्रमितों को घरों में क्वारंटीन कराया गया है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के मुताबिक जिले में एक साल बाद कोरोना के केस मिले हैं।
जगतपुर क्षेत्र के ग्राम मनोहरगंज निवासी आशा बहू मोहिनी और क्षेत्र के पूरे झाम सिंह मजरे गोकुलपुर रोजइया निवासी भूपेंद्र की सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में गत नौ अक्तूबर को कोरोना (Corona) की एंटीजन जांच की गई थी। जांच में दोनों निगेटिव पाए गए लेकिन लक्षण प्रतीत होने के कारण चिकित्सक ने सैंपल को आरटीपीसीआर जांच के लिए केजीएमयू, लखनऊ भेजा।
रविवार को जांच रिपोर्ट आने पर दोनों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई। जगतपुर सीएससी अधीक्षक डॉ. प्रजेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि जांच रिपोर्ट आने के बाद दोनों को घर में ही क्वारंटीन कराया गया है। उन्हें दवा उपलब्ध करा दी गई है।
Nithari Case: मुख्य आरोपी सुरेन्द्र कोली और मनिंदर सिंह पंढेर की फांसी रद्द
सीएमओ ने बताया कि दोनों संक्रमितों के घर सोमवार को टीम भेजकर परिवार के सदस्यों की भी जांच कराई जाएगी। सीएमओ डॉ. वीरेंद्र सिंह ने बताया कि सभी सीएचसी अधीक्षकों को सतर्क किया गया है।