Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

पुलिस मुठभेड़ में दो गौतस्कर गिरफ्तार

Encounter

Encounter

औरैया। उत्तर प्रदेश में औरैया जिले की सदर थाना पुलिस व एसओजी की टीम ने रविवार रात्रि नेशनल हाईवे पर एक पुलिस मुठभेड़ (Police Encounter) के दौरान गौतस्तकरी में संलिप्त दो आरोपियों को गिरफ्तार (Arrested) किया है। मुठभेड़ के दौरान एक आरोपी के पैर में गोली लगी। जिस कारण उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया।

पुलिस अधीक्षक चारू निगम ने सोमवार को बताया कि 24/25 की रात्रि करीब 12 बजे सूचना मिली थी कि राजस्थान नम्बर के एक ट्रक में गौवंश लादकर औरैया से इटावा की ओर ले जाया जा रहा है। नेशनल हाईवे पर मंडी समिति व इंडियन ऑयल के पास ट्रक खड़े कर गौवंश लदा ट्रक रोकने का प्रयास किया गया जिस पर गौवंश लदे ट्रक का चालक अन्य ट्रकों में टक्कर मारकर डिवाइडर पार कर ट्रक को वहीं छोड़कर साथियों समेत भाग गया। जिनकी संख्या छह थी।

उन्होने बताया कि ट्रक में 38 गोवंश थे जिसमें 30 गाय व आठ सांड थे। सभी को गौशाला भिजवाया गया। ट्रक मालिक की पहचान मोहम्मद शादाब पुत्र कलीम निवासी सट्टी कानपुर देहात के रूप में हुई। जो कि गलत नम्बर प्लेट लगाकर उस पर गौवंश ले जा रहा था। गोवंश अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। साथ ही पुलिस व एसओजी की चार टीमें बनाकर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिये लगाया गया।

एसपी ने बताया कि बीती रात्रि सूचना मिली कि दो आरोपी गौतस्कर बुलेट मोटरसाइकिल से आ रहे हैं। जिस पर पुलिस व एसओजी की टीमों ने नेशनल हाईवे पर उसे भगौतीपुर पुल से पहले बने कट के पास घेरा तो भागने के प्रयास में उनकी बाइक फिसल गयी और आरोपी भागने लगे। पुलिस ने पीछा किया तो उन्होंने पुलिस पर फायर कर दिया।

उन्होने बताया कि पुलिस ने बचाव में जवाबी फायरिंग की। जिसमें एक आरोपी घायल हो गया। जिसके बाद पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया और घायल आरोपी को संयुक्त जिला चिकित्सालय ले गये। जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद उसे हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया। दोनों आरोपियों की पहचान मोहम्मद शादाब निवासी सट्टी एवं अल्ताफ रजा निवासी इस्लाम नगर बाबरपुर औरैया के रूप में हुई है। जिसे जेल भेजा जा रहा है।

Exit mobile version