Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

दो लाख के इनामी आशु गैंग के दो बदमाश मुठभेड़ में गिरफ्तार, पुलिसकर्मी घायल

police encounter

police encounter

गाजियाबाद थाना मुरादनगर पुलिस एसओजी टीम सोमवार की रात को और रामपुर रोड पर मुठभेड़ के बाद दो लाख के इनामी आशु गैंग के दो बदमाशों को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया है।

इस दौरान पुलिस की ओर से चलाई गई गोली से सोनू बदमाश घायल हो गए जबकि बदमाशों की गोली से एक पुलिसकर्मी भी घायल हो गए। तीनों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनके कब्जे से तमंचे व स्कूटी बरामद हुए हैं।

पुलिस अधीक्षक ग्रामीण डॉक्टर के राजा ने बताया कि खुर्रम पुर रोड पर मुरादनगर पुलिस व एसओजी टीम संयुक्त सुरक्षा वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। उसी दौरान एक स्कूटी पर दो युवक संदिग्ध अवस्था में आते हुए दिखाई दिए, पुलिस ने दोनों को रुकने का इशारा किया लेकिन इन युवकों ने रुकने के बजाय पुलिस पार्टी पर फायरिंग शुरू कर दी।

पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की इसमें दो बदमाश पुलिस की गोली से घायल हो गए। वही बदमाशों की एक गोली से एक सिपाही घायल हो गया मैंने बताया कि घायल बदमाशों की पहचान बन्दीपुरम निवासी मोनू तथा करनपुर जट्ट हापुड़ निवासी दीपक हैं। दोनों के पैर में गोली लगी है।

बदमाशों की गोली से सिपाही पवन भी घायल हुआ है। उन्होंने बताया कि दोनों बदमाश दो लाख के इनामी बदमाश आसू उर्फ प्रवीण गिरोह के सदस्य हैं। मोनू शूटर है। दोनों के खिलाफ एक दर्जन आपराधिक मामले दर्ज हैं।

Exit mobile version