Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

You Tube पर बजा मोदी का डंका, दो करोड़ सब्सक्राइबर्स वाले बने दुनिया के पहले नेता

PM Modi

PM Modi

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) के नाम एक और बड़ी उपलब्धि दर्ज हुई है। लोकप्रियता के मामले में उन्होंने सभी को पछाड़ दिया है। सोशल मीडिया से लेकर हर जगह पीएम मोदी (PM Modi)को पढ़ने और सुनने वालों की संख्या में तेजी से बढ़ोत्तरी हो रही हे। अब उनकी लोकप्रियता का प्रमाण दुनिया के सबसे बड़े वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म YouTube पर भी देखने को मिल रहा है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi)अब YouTube पर दो करोड़ सब्सक्राइबर्स पाने वाले दुनिया के पहले नेता बन गए हैं। उन्होंने सब्सक्राइबर्स और व्यूज के मामले में दुनिया के सभी दिग्गजों को पछाड़ दिया है। पीएम मोदी के YouTube चैनल पर कुल 450 करोड़ व्यूज हैं।

वीर बाल दिवस पर बोले पीएम मोदी- आज का भारत ‘गुलामी की मानसिकता’ से बाहर निकल रहा है

पिछले साल फरवरी में मोदी (PM Modi)के चैनल के सब्सक्राइबर्स की संख्या ने 1 करोड़ के आंकड़े को पार किया था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बाद दूसरे नंबर पर ब्राजील के पूर्व राष्ट्रपति जायर बोलसोनारो हैं जिनके चैनल पर 64 लाख सब्सक्राइबर्स हैं। वहीं, यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की तीसरे नंबर पर हैं जिनके सब्सक्राइबर्स 11 लाख हैं।

Exit mobile version