इटावा। उत्तर प्रदेश के इटावा जंक्शन स्टेशन पर सुपरफास्ट शिवगंगा एक्सप्रेस (Sivaganga Express) की चपेट में आने से दो रेल यात्रियों की मौत हो गई। इटावा के एसएसपी संजय कुमार ने आज यहां यह जानकारी दी ।
उन्होंने बताया कि एक की मौत घटनास्थल पर जबकि दूसरे की मौत सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी में इलाज के दौरान हुई। मौत के शिकार बने रेल यात्रियों की पहचान साहब सिंह (55) और गुड्डू राम (45) के रूप में हुई है। दोनों रेल यात्री बनारस जिले के चौबेपुर थाने के छीतोना गांव के रहने हैं ।
यह लोग जसवंतनगर की मंडी से मटर का दाना खरीदने आए थे। मौत के शिकार बने दोनों के पारिवारिक सदस्यों को पुलिस की ओर से जानकारी दे दी गई है, दोनों मर्तकों के पारिवारिक सदस्य इटावा पहुंच गए हैं दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के बाद अंतिम संस्कार के लिए ले जाया गया है।
गौरतलब है कि साहब सिंह पुत्र श्रीराम निवासी छीतोना थाना चौबेपुर वाराणसी अपने गांव के ही गुड्डू पुत्र खिचड़ू राम निवासी उपरोक्त व गांव के ही रमेश, रवींद्र, ओमप्रकाश, गोलू समेत लगभग एक दर्जन साथियों के साथ ट्रेन का इंतजार कर रहे थे। ट्रेन आने में कुछ ही समय था की तभी अचानक बाथरूम लगने के कारण साहब सिंह प्लेटफार्म तीन से पटरी पार करके चार और पांच की तरफ चले गए। वह वापस पटरियों को क्रॉस कर प्लेटफार्म पर आ रहे थे कि तभी ट्रेन आ गई।
ट्रेन (Sivaganga Express) को नजदीक आता देख साथी गुड्डू ने साहब सिंह को प्लेटफार्म पर हाथ पकड़कर खींचने का प्रयास किया और इस प्रयास में दोनों ही ट्रेन की चपेट में आ गए, जिससे साहब सिंह की मौके पर ही मौत हो गई जबकि गुड्डू बुरी तरह घायल हो गया। उसके हाथ पैर व सिर में गंभीर चोटे आई। घायल गुड्डू को उपचार के लिए जिला अस्पताल होते हुए सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी में दाखिल कराया गया जहां उपचार के दौरान गुड्डू की भी मौत हो गई।