Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

तेजस एक्सप्रेस की चपेट में आकर दो यात्रियों की मौत

Tejas Express

Tejas Express

औरैया। उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में शुक्रवार की रात दिल्ली हावड़ा रेल मार्ग के कंचौसी स्टेशन पर ट्रेन की पटरियों पर बैठे दो यात्रियों की तेजस एक्सप्रेस (Tejas Express) की चपेट में आने से मौत हो गई।

तेजस एक्सप्रेस के चालक ने एमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोक दिया। घटना के बाद जीआरपी पहुंची और शव को ट्रैक से हटाया। शव क्षत विक्षत हो गए थे। घटना के बाद शताब्दी एक्सप्रेस को भी आउटर पर रोका गया। मृतकों की पहचान नहीं हो सकी है।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि शुक्रवार की रात करीब 7:30 बजे आनंद बिहार से मऊ जा रही समर स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन को कंचौसी में स्वर्ण शताब्दी व तेजस एक्सप्रेस को गुजारने के कारण लूप लाईन में रोका गया। इस बीच कुछ यात्री गर्मी के कारण कोच से बाहर निकल आए। दो यात्री डाउन लाईन की पटरी पर बैठ गए। इस बीच तेजस एक्सप्रेस (Tejas Express) आ गई और दोनों यात्रियों के परखच्चे उड़ गए। तेजस एक्सप्रेस के चालक ने एमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोक दिया। घटना के बाद हड़कंप मच गया।

घटना की जानकारी होते ही जीआरपी व आरपीएफ मौके पर पहुंच गई। ट्रैक से शवों को हटाकर तेजस को रवाना किया गया। पीछे आ रही स्वर्ण शताब्दी को आउटर पर रोका गया। मृतकों की पहचान नहीं हो सकी। दोनों की उम्र 30 से 35 के बीच में बताई जा रही है। जीआरपी व आरपीएफ पहचान कराने की कोशिश में लगी है। घटना के बाद डाउन लाइन प्रभावित हुई तो समर एक्सप्रेस को रवाना कर शताब्दी को लूप लाईन से गुजरा गया।

स्टेशन अधीक्षक अविनाश शास्त्री ने बताया की अब ट्रैक सुचारू रूप से चालू है। मृतकों की पहचान कराने की कोशिश जारी है। कंट्रोलर को सूचना दे दी गई हैं।

Exit mobile version