Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

जहरीली शराब पीने से दो सगे भाइयों की मौत, मौके पर पहुंचे अधिकारी

poisonous liquor

poisonous liquor

मेरठ। उत्तर प्रदेश के मेरठ के मवाना रोड स्थित सूर्या नर्सिंग होम के सामने जहरीली शराब पीने (Poisonous Liquor) से दो भाइयों की मौत हो गई है। रविवार सुबह दोनों भाई एक ही कमरे में मृत मिले हैं। जानकारी मिलते ही गंगानगर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया। मौके पर एसएसपी, एसपी देहात समेत पुलिस के आला अधिकारी मौजूद हैं।

मूल रूप से रजपुरा के रहने वाले मीरपाल (42) और विकास (22) पुत्र राजकुमार मवाना रोड स्थित सूर्या नर्सिंग होम के सामने मकान बनाकर रह रहे थे। रविवार सुबह दोनों भाई को उनकी मां कश्मीरी ने उन्हें दोनों को मृतक हाल में देखा। दोनों भाइयों की मौत से परिवार में कोहराम मच गया।

आसपास के लोगों की भीड़ लग गई। गंगानगर पुलिस मौके पर पहुंची। परिवार के लोगों का कहना है कि जहरीली शराब (Poisonous Liquor) से पीने से दोनों की मौत हुई। पुलिस मामले की छानबीन करने में जुट गई है। घटनास्थल से 5 कदम की दूरी पर शराब का ठेका भी है, जोकि अवैध रूप से पीडब्ल्यूडी की जमीन में चल रहा है।

नाले में गिरी सरकारी नंबर की अनियंत्रित कार, चार की मौत

अंदेशा है कि इसी शराब के ठेके से दोनों भाइयों ने शराब लेकर सेवन किया हैं। जिसके चलते उनकी मौत हुई। हालांकि अभी पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Exit mobile version