Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

अपार्टमेंट की छत गिरने से दो की मौत, कई लोगों के दबे होने की आशंका

हरयाणा। गुरुग्राम से एक बेहद ही दर्दनाक खबर सामने आई है। अपार्टमेंट में निर्माणाधीन छत (roof of the apartment collapsed) गिरने से दो मजदूरों की मौत हो गई। हादसे में कई लोग घायल भी हुए हैं। मौके पर बचाव व राहत कार्य जारी है। मलबे में फंसे लोगों को निकालने की कोशिश की जा रही है।

यह हादसा गुरुग्राम के द्वारका एक्सप्रेसवे स्थित निर्माणधीन अपार्टमेंट में हुआ है। बताया जा रहा है कि इस अपार्टमेंट लोग पहले से रह भी रहे हैं। अपार्टमेंट की एक इमारत की छठवीं मंजिल में निर्माण का काम चल रहा था।

निर्माणाधीन मकान की छत गिरी, एक ही परिवार के तीन बच्चों की मौत

छत निर्माण के दौरान लेंटर गिरने से मजदूर इसकी चपेट में आ गए। हादसे में दो मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई है। जबकि 5 से 6 अन्य लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका है।

हादसे की जानकारी मिलते ही जिला प्रसाशन की टीम मौके पर पहुंच गई। मौके पर राहत व बचाव कार्य जारी है। यह अपार्टमेंट गुरुग्राम के सेक्टर 109 में स्थित है।

Exit mobile version