Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

धार्मिक जुलूस में DJ सेट में दौड़ा 11000 KV का करंट, दो लोगों की दर्दनाक मौत

Current

Two died due to 11000 KV current in DJ set

भद्रक। ओडिशा के भद्रक जिले में सोमवार रात एक धार्मिक जुलूस निकाले जाने के दौरान गाड़ी पर रखे गए डीजे सेट के 11000 किलो वोल्ट हाई टेंशन लाइन के संपर्क में आ जाने से बड़ा हादसा हो गया। जिले के तिहिडी थाना क्षेत्र के अंतर्गत हतुआरी गांव में पटुआ यात्रा उत्सव उस समय मातम में तब्दील हो गया, जब जुलूस में बज रहा डीजी सेट बिजली के तार के संपर्क में आ गया और दो लोगों की करंट (Current) लगने से मौत हो गई। कम से कम 14 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।

भद्रक के डीएम दिलीप राउतराय ने कहा, ‘एक धार्मिक जुलूस चल रहा था। इसमें डीजे का इस्तेमाल किया गया था। कोई व्यक्ति डीजे पर चढ़ गया और 11 केवी लाइव वायर के संपर्क में आ गया, और मौके पर ही उसे करंट लग गया। एक अन्य व्यक्ति भी करंट (Current) की चपेट में आ गया और उसकी जान चली गई। इस घटना में कुल 14 लोग प्रभावित हुए हैं। मैंने एसपी को मामले की जांच करने का निर्देश दिया है।’सभी घायलों को प्राथमिक इलाज के लिए तिहिडी अस्पताल ले जाया गया। बाद में उनमें से कुछ गंभीर रूप से घायल लोगों को बेहतर इलाज के लिए जिला मुख्यालय अस्पताल भद्रक भेज दिया गया।

लोकबंधु अस्पताल में लगी भीषण आग, एक मरीज की मौत

मृतकों की पहचान अरसा के सरत महालिक और हतुआरी के मुना महालिक के रूप में हुई है। वे उस जुलूस का हिस्सा थे, जिसके लिए बिजली विभाग से पूर्व अनुमति ली गई थी। सुरक्षा उपायों के आश्वासन के बावजूद, मंदिर के पास बिजली की लाइन चालू रही, जिससे भयावह दुर्घटना हुई। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि जुलूस में सभी खुशी से नाच और गा रहे थे, तभी अफरा-तफरी का माहौल बन गया। गाड़ी पर रखे डीजे सेट ऊपर से गुजर रहे बिजली के तारों में उलझ गया, जिससे जुलूस में शामिल बहुत से लोगों के शरीर में करंट दौड़ गया

Exit mobile version