सागर। मध्यप्रदेश के सागर जिले के देवरी थाना अंतर्गत देवरी बायपास पर एक कंटेनर (ट्रक) चालक ने दुपहिया वाहन सवार दो लोगों को कुचल दिया, जिससे उनकी मौके पर मौत हो गयी। पुलिस ने ट्रक चालक के विरूद्ध प्रकरण दर्ज कर मामले को विवेचना में ले लिया है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार कल रात्रि दुपहिया वाहन से जा रहे संतोष पटेरिया और रिंकेश पटेल को देवरी बायपास पर कंटेनर चालक ने टक्कर (Collision) मार दी, जिसमें दोनों की मौके पर ही मौत हो गयी थी, मगर शिनाख्ती नहीं हो सकी थी।
आज शिनाख्ती के बाद शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिए गए। चालक कंटेनर छोडक़र भाग गया, जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है। वहीं, वाहन चालक की तलाश की जा रही है।