लखनऊ। उत्तर प्रदेश में बुधवार को हुयी बारिश के दौरान आकाशीय बिजली ( lightning) गिरने से रायबरेली और बुलंदशर में दो लोगों की मौत हो गयी।
दाेनों जिला मुख्यालयों से मिली जानकारी के मुताबिक रायबरेली में आकाशीय बिजली गिरने से एक बच्चे की मौत हो गयी, जबकि बुलंदशहर में एक बुजुर्ग इस घटना में माैत के शिकार बन गये। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आकाशीय बिजली गिरने से बुजुर्ग और बच्चे की मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त किया है।
यूपी की ग्लोबल ब्रांडिंग के लिए विदेश दौरे पर जाएगी योगी सरकार
मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से जारी बयान के अनुसार सरकार ने दोनों मृतकों के परिजनों को 04-04 लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान करने के निर्देश जारी किये हैं।