Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

राधारानी के दर्शन करने आए दो श्रद्धालुओं की मौत, सीएम योगी ने जताया शोक

Two devotees died during darshan on Radha Ashtami

Two devotees died during darshan on Radha Ashtami

मथुरा। राधा अष्टमी (Radha Ashtami) पर बरसाना में राधारानी के दर्शन करने आए दो श्रद्धालुओं की मौत हो गई। हादसे के बाद प्रशासन में खलबली मच गई है। वहीं इस घटना पर सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) ने दुख जताया है। बताया गया है कि शनिवार सुबह राधारानी मंदिर में अभिषेक के दर्शन के दौरान दो श्रद्धालुओ ने दम तोड़ दिया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार के अनुसार एक 70 वर्षीय श्रद्धालु की सुदामा चौक की सीढ़ियों के पास भीड़ के दबाव में दम घुटने से मौत हो गई। तो वहीं प्रयागराज की रहने वाली 60 वर्षीय श्रद्धालु राजमणि राधारानी के दर्शन करने अपने परिवार के साथ बरसाना पहुंची थीं। सुबह दर्शन को जाने वाली थी अचानक से उनकी तबीयत खराब हो गई।

डॉक्टर के उपचार से पहले ही दम तोड़ दिया। राजमणि की बहन सोभा ने बताया उनको शुगर की बीमारी थी। धर्मशाला से डॉक्टर के पास ले जा रहे थे, तभी रास्ते में राजमणि की जान चली गई। सीएससी प्रभारी मनोज ने बताया कि श्रद्धालु को हॉस्पीटल लाया गया था, जिन्होंने पहले ही दम तोड़ दिया था।

आज मनाई जाएगी राधा अष्टमी, जानें पूजा का शुभ मुहूर्त

थाना प्रभारी अरुण कुमार ने बताया दो श्रद्धालुओं की बीमारी के चलते मौत हुई है। एक की कटारा पार्क और दूसरी धर्मशाला में, दोनो के शवों को पीएम के लिए मथुरा भेजा है।

Exit mobile version