Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

दो डिश, सलाद और ब्रेड, होटल ने वसूले 1.3 लाख रुपए

hotel

hotel

ग्रीस। दो डिश , सलाद और ब्रेड के बदले एक होटल (Hotel) ने महिला टूरिस्टों से करीब 1 लाख 30 हजार रुपए की मांग कर दी। जब उन लोगों ने इसका विरोध किया तो उन्हें होटल के स्टाफ ने घेर लिया। जिसके बाद उन लोगों को पैसे देने पड़े।

अमेरिका के सिएटल की रहनेवाली चेरिल लैंफेयर ने डेली मेल से बातचीत में बताया कि वह दोस्तों के साथ ग्रीस के आईलैंड पर घूमने गई थीं। इस दौरान Platys Gialos के DK Oyster Restaurant में उन लोगों ने खाने का ऑर्डर दिया- एक प्लेट कलामारी, एक लॉबस्टर पास्ता, एक सलाद और ब्रेड।

लैंफेयर ने कहा- DK Oyster में हमलोगों को बहुत कम समय के लिए मेन्यू को दिखाया गया था। वे लोग जैसे ही वहां बैठे उन लोगों को जल्दी से ऑर्डर देने का कहा गया। वहां के खानों की एवरेज प्राइस करीब 2.5 हजार रुपए थी। हम लोगों ने तीन डिश ऑर्डर किए। हम लोगों ने सभी डिश, एक-एक प्लेट ऑर्डर किया था।

लैंफेयर ने आगे कहा- वह बहुत बड़ा प्लैटर था। सभी डिश की बहुत ज्यादा मात्रा हमें दे दी गई थी। हम 6 थे, सभी महिलाएं। जब हमलोग ने खाना खत्म कर लिया तो वेटर ने कहा- आपको हमारे ऑफिस में आकर पेमेंट करना होगा। लैंफेयर ने बताया कि उन्हें रसीद नहीं दी गई और सीधे करीब 1 लाख 30 हजार रुपए मांगने लगे।

जवानों को लेकर जा रही बस 60 फीट गहरी नदी में गिरी, सात की मौत

जब हम लोग इसके खिलाफ उन लोगों से बात करने की कोशिश की तो सभी पुरुष स्टाफ हमारे पास आ गए। लैंफेयर ने कहा- होटल में मौजूद सभी लोग खड़े हो गए और हमें घेर लिया। यह बहुत डरावना था।

इसे लेकर उन्होंने होटल के फेसबुक पेज पर कंप्लेन किया। इस दौरान पता चला कि कई लोगों ने पहले भी ऐसी शिकायतें की थीं। निगेटिव कमेंट के जवाब में होटल ने कहा- दुनिया के पश्चिमी हिस्से में कोई फ्री का सामान बांटनेवाला देश नहीं है, जो कि हमें अपने सामान के लिए कैसे चार्ज करना है यह सीखाएगा

Exit mobile version