Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

स्नान के दौरान गंगा में दो डूबे, एक की मौत

drowning

6 children died by drowning in a pond

फर्रुखाबाद। उत्तर प्रदेश में फर्रुखाबाद जिले के थाना कादरी गेट के पांचाल घाट पर सोमवार को गंगा स्नान के दौरान दो युवक डूब (Drowned) गए जिसमें एक युवक की मौत हो गई जबकि दूसरे को बचा लिया गया।

पुलिस चौकी पांचाल घाट सब इंस्पेक्टर अमित शर्मा ने बताया कि जिले के मेरापुर थाना क्षेत्र के ग्राम,जरहरी निवासी कमलकिशोर परिवार के साथ गंगा पांचाल घाट पर गंगा का पहनावा करने पहुंचे थे।

पहनावा करते समय श्याम मिश्रा (20)तथा पुतन उर्फ प्रांशु मिश्रा (22) गहरे जल में डूब (Drowned) गए। चीख-पुकार सुन कर पुलिस एवं गोताखोर मौके पर आ गए। गोताखोरों ने काफी मशक्कत के बाद पुतन को गहरे जल में डूबने से बचा लिया जबकि श्याम की डूबकर मौत हो गई। गोताखोरों ने उसके शव को काफी मशक्कत के बाद बाहर निकाला।

Exit mobile version