शामली। जिले के गढीपुख्ता क्षेत्र में पुलिस ने चेकिंग के दौरान बाइक सवार दो तस्करों को गिरफ्तार (Arrested) कर उनके कब्जे से तीन किलो 200 ग्राम डोडा पोस्त बरामद किया है।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि गुरुवार को गढीपुख्ता थाने के उप निरीक्षक शिवनंदन शर्मा व उप निरीक्षक गजेन्द्र सिंह भाटी अन्य पुलिसकर्मियों के साथ कस्बा स्थित बिजलीघर के निकट चेकिंग अभियान चला रहे थे। इसी दौरान पुलिस को एक बाइक पर सवार दो युवक आते दिखाई दिए। पुलिस ने उन्हें रुकने का इशारा किया तो वे भागने लगे। पुलिस टीम ने पीछा कर उन्हें रोक लिया। तलाशी लेने पर उनके पास से तीन किलो 200 ग्राम डोडा पोस्त बरामद हुआ।
पूछताछ करने पर तस्करों ने अपने नाम सचिन शर्मा और मनीष वर्मा बताए। तस्करों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई प्रारंभ कर दी गयी है।