Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

दो मादक तस्कर गिरफ्तार, तीस लाख का गांजा बरामद

भदोही पुलिस ने शुक्रवार को राष्ट्रीय राजमार्ग से दो तस्करों को गिरफ्तार कर उनके पास से पांच कुंतल से अधिक का गांजा बरामद किया है। अन्तरराष्ट्रीय बाजार में इस मादक पदार्थ की कीमत 30 लाख रुपये है। ये लोग उड़ीसा से गांजे को खरीद कर दिल्ली और गाजियाबाद में खपाते थे।

पुलिस अधीक्षक आरबी सिंह ने बताया कि जिन दो तस्करों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उनमें अमेठी जनपद निवासी शिवनाथ निषाद और दूसरा बागपत जिले के मुजीदाबार निवासी अंकित पवार है।

पूछताछ में इन्होंने बताया कि उड़ीसा के विशाखापत्तनम से सस्ते दर पर गांजा खरीद कर दिल्ली और गाजियाबाद में खपाया जाता था। साहिबाबाद निवासी पलटन कुमार उड़ीसा से गांजा खरीद कर उन्हें लाकर देता था। साथ ही उसके बताये गए स्थान पर ये लोग पहुंचा देते थे। शुक्रवार को भी माल की सप्लाई देने जा रहे थे, तभी पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि डीसीएम और नगदी को लेकर तकरीबन 45 लाख की बरामदगी हुई है। दोनों आरोपितों को जेल भेजा जा रहा है। वहीं, मुख्य आरोपित पलटन की तलाश में टीम को लगाया गया है। गाजियाबाद पुलिस ने भी मुख्य आरोपित पलटन कुमार के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

Exit mobile version